दिल्ली मेट्रो में पीएम मोदी और टर्नबुल ने की यात्रा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की यात्रा पर आए आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की सवारी की। इस दौरान उनके साथ भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी भी रहे। दोनों प्रधानमंत्री दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से अक्षरधाम मेट्र्रो स्टेशन तक गए। हालांकि इस समय मेट्र्रो में दोनों वीवीआईपी के साथ स्पेशल फोर्स के जवान सुरक्षा में थे।
साथ ही दोनों नेताओं ने अपनी यात्रा के दौरान सेल्फी भी खींची। दोनों ही प्रधानमंत्रियों ने जूते उतार कर अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, जहा मंदिर में भगवान ब्राम्हा, विष्णु, महेश के दर्शन किए। दर्शन के बाद दोनों ही प्रधानमंत्री मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर मंदिर की सुंरदता के बारें में चर्चा भी की। पीएम मोदी ने पीएम टर्नबुल को आध्यात्म के बारें में चर्चा की। उन्होंने मंदिर की बारिकयों के बारें में बताया।
गौरतलब है कि सोमवार के दिन ही अक्षरधाम मंदिर बंद रहता है, बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता का विशेष ध्यान रखते हुए सोमवार के दिन का चयन किया है। जिससे जनता भी परेशान ना हो, दरअसल दिल्ली भ्रमण पर आने वाले ७० फीसदी पर्यटक अक्षरधाम मंदिर जरूर घूमने जाते है।
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और पीएम मोदी ने मंदिर के पुजारी के साथ गोल्फ कार में बैठकर मंदिर के पूरे इलाके का दौरा किया। बीच-बीच रूक कर मुख्य पुजारी ने मंदिर की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। पुजारी ने अक्षरधाम मंदिर के बारें में विस्तार से मार्ग दर्शन कराया।