IFFI 2021: भारत की सरजमीं पर लगा सितारों का मेला, चकाचौंध में डूबा गोवा
गोवा से धीरज राय की रिपोर्ट
लाइट, कैमरा, एक्शन के लिए मशहूर दुनिया भर के सितारे भारत की सरजमीं पर जुटे हैं. फिल्मी चकाचौंध से दूर लेकिन रंग बिरंगी रोशनी से भरपूर गोवा में 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शनिवार को आगाज हो गया. इस महोत्सव में देश दुनिया के कलाकार व फिल्मप्रेमी शिरकत कर रहे हैं. 28 नवंबर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में करीब 73 देशों की 148 फिल्में दिखाई जाएंगी. इसमें 12 वर्ल्ड प्रीमियर और 7 इंटरनेशनल प्रीमियर, 26 एशिया प्रीमियर और लगभग 64 इंडियन प्रीमियर होगा.
शनिवार को गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद हेमामालिनी, सांसद लॉकेट चटर्जी समेत कई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ. इस दौरान फिल्म निर्देशक-निर्माता करण जौहर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद रहीं।
‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’
फेस्टिवल में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और जाने माने गीतकार प्रसून जोशी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया. हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘ये मेरे बर्षों की मेहनत का नतीजा है. एक सांसद के रुप में मथुरा के लिए कई काम करती रही हूं, यह दर्शकों पर प्रभाव डालता है. पहले मैं एक डांसर हूं, फिर एक्टर और अब एक सांसद हूं’.