श्री बाबोसा मंगलवारीय व्रत का भव्य उद्यापन अनुष्ठान

shree-babosa-events

नई दिल्ली। आज परम आराधिका मंजु बाईसा के सानिध्य में श्री बाबोसा भगवान के सर्व सिद्धि मनोकामनापूर्ण 11 मंगलवारीय व्रत का भव्य सामूहिक उद्यापन समारोह आयोजित किया गया।

श्री बाबोसा समिति में समायोजित इस भव्य कार्यक्रम में सैकड़ों भक्त उपस्थित थे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण साधना चैनल एवं मंजू बाईसा के फेसबुक पेज पर किया गया।

जिसे देश और विदेश के लाखों भक्तों ने देखा प्रातः 9:00 से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केंद्र रहा, एक विशाल हवन कुंड जिसमें, परम आराधिका मंजु बाईसा के श्री बाबोसा भगवान के 108 अवरोक्त शत नामावली के उच्चारण से आहुति दी। मुख्य हवन कुंड के समक्ष 151 युगल-दंपतियों के लिए अलग से हवन कुंड बनाए गए, जिसमें उन्होंने आहुति दी। ज्यों ही बाबोसा ने आहुति प्रारंभ की तो श्री बाबोसा भगवान के गगनमेटी जयकारे गुंजायमान हो थे उठे।

परम श्रद्धेय श्री प्रकाश भाईजी के कुशल दिशा-निर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री बाबोसा भगवान की पावन अमृतकथा का संगीतमय पाठ भी किया गया। भक्तों का विश्वास है कि श्री बाबोसा भगवान के मंगलवारीय व्रत से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस कार्यक्रम के दौरान कई भक्तों ने अपने-अपने साथ घटित चमत्कारों का भी उल्लेख किया।

श्री बाबोसा भक्त मंडल के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाबोसा कमांडो फोर्स के युवा साथी एवं बाबोसा लाडली की महिला भक्तों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

About The Author