नवंबर में यात्री वाहनों की ‎बिक्री में 19 फीसदी ‎गिरावट

मुंबई। ऑटोमोबाइल की रिटेल सेल्स नवंबर में तीन फीसदी की कमी आई। ऑटोमोबाइल डीलरों की एक निकाय ने बताया कि चिप की कमी और दक्षिण भारत में भारी बारिश ने यात्री वाहन और दोप‎हिया वाहन स‎हित विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की बिक्री को प्रभावित किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में कुल ऑटो सेल्स का रजिस्ट्रेशन 18,17,600 यूनिट रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि से 2.7 फीसदी कम है।

नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 18,68,068 यूनिट था। नवंबर 2021 में यात्री वाहन की 2,40,234 यूनिट की ‎‎बिक्री हुई, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 2,98,213 यूनिट से 19.44 फीसदी कम है। इसी तरह पिछले महीने दोपहिया वाहनों की ‎बिक्री भी गिरकर 12,33,855 यूनिट हो गई।

नवंबर, 2020 में यह 14,44,762 यूनिट थी। नवंबर 2020 में बिके 50,180 यूनिट ट्रैक्टर के मुकाबले इस साल केवल 45,629 यूनिट ट्रैक्टर ही बिके। हालांकि कॉमर्शियल व्हीकल और तिपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन पिछले साल के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है। बताया जा रहा है ‎कि नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च होने से ग्राहकों की रु‎चि तो बनी हुई है लेकिन सप्लाई की कमी के कारण ‎बिक्री नहीं हो पा रही है।

वाहनों के लिए वेटिंग पीरियड बढ़ने से ग्राहकों को इसे खरीदने की इच्छा में कमी देखी जा रही है। वहीं दोप‎हिया क्षेत्र में खरीदारी की कमी देखी जा रही। शादियों के सीजन ने भी इसमें कोई मदद मदद नहीं की। यह माना जा रहा है ‎कि आने वाले समय में चिप की कमी के हालात सुधरेंगे, इससे वाहनों की वेटिंग पीरियड में कमी आएगी और रिटेल सेल्स में इजाफा होगा।