भारत में 20 % डाटा का उपयोग बढ़ा

नई ‎दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन के बीच घर से दफ्तर का काम करने, ऑनलाइन पढ़ाई और मनोरंजन आदि के लिए लोग इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं और इस कारण पिछले तीन हफ्ते में डाटा का इस्तेमाल 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है। इंटरनेट एक्चेंज कंपनी डीई-सीआईएक्स ने यह जानकारी दी है।

कंपनी ने कहा कि कई लोगों को एक साथ कनेक्ट करने वाले टूल्स जैसे जूम, स्काइप, वेबेक्स, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स आदि का इस्तेमाल दो गुना बढ़ा है वहीं नेटफ्रिक्स, जी5, अमेजन प्राइम जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप का इस्तेमाल 120 प्रतिशत तक बढ़ा है।

कंपनी के अंतरराष्ट्रीय सीईओ इवो इवानोव ने कहा ‎कि हमने भारत में पिछले तीन हफ्ते में डाटा के इस्तेमाल में औसतन 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है। बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ लाने वाले टूल्स के अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप तथा गेम्स के ऐप पर कुल डेटा इस्तेमाल का करीब 80 प्रतिशत उपयोग हुआ है।