400 Cr में अडाणी का होगा आदित्य एस्टेट

Adani group

नई दिल्ली। आदित्य एस्टेट प्रा. लि. के लिए अडाणी समूह की बोली को राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) की अनुमति मिल गई है। दिवाला प्रक्रिया के तहत नीलाम की गई आदित्य एस्टेट की मंडीहाउस इलाके में 3.4 एकड़ की आवासीय संपत्ति है।

अडाणी समूह को सौदा 400 करोड़ रुपये का पड़ रहा है। एनसीएलटी की दिल्ली स्थित प्रधान पीठ ने अडाणी प्रॉपर्टी की ऋण समाधान योजना को मंजूर कर दिया है।

अडाणी प्रॉपर्टी इसमें 265 करोड़ रुपये आदित्य एस्टेट को देगी और 135 करोड़ रुपये सरकारी शुल्कों पर खर्च होंगे। आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व वाली आदित्य एस्टेट के ऋणदाताओं की समिति ने 93.01 प्रतिशत मतों के साथ अडाणी की 400 करोड़ रुपये की समाधान योजना को मंजूरी दे दी।

About The Author