सिंधिया की मांग पूरी, MP में एयरक्राफ्ट टर्बाइन फ्यूल वैट 4% घटा
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश में हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए भोपाल और इंदौर हवाई अड्डों पर विमान ईंधन एयरक्राफ्ट टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को घटाकर चार प्रतिशत कर दिया है। इस फैसले से हवाई किराए में कमी आएगी है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में भोपाल और इंदौर हवाई अड्डों पर एटीएफ पर वैट 25 प्रतिशत था। मंत्रिमंडल ने इस कम करने का निर्णय लिया और अब चार प्रतिशत हो जाएगा।
प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो हवाई अड्डों, जहां एटीएफ पर 4 प्रतिशत वैट है, की तरह भोपाल और इंदौर हवाई अड्डों पर भी इस 25 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्णय से प्रदेश में हवाई संपर्क बढ़ाने के अलावा पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
अधिकारी ने कहा कि कदम से विमानन कंपनियां विमान किराया कम करने, प्रदेश से और उड़ानें शुरु करने और हवाई यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए प्रेरित होंगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले मांग की थी कि मध्य प्रदेश में एटीएफ पर वैट को एक समान चार प्रतिशत की दर पर किया जाए, ताकि उनके गृह राज्य में और उड़ानें संचालित हो सकें।