हवाई किराया 3 गुना बढ़ा, विंटर वैकेशन में विदेश में पढ़ रहे छात्रों की घर वापसी हुई महंगी
सिंगापुर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई किराए में तीन गुना वृद्धि की खबर से विदेश में पढ़ रहे छात्रों की विंटर वैकेशन पर गाज गिराई है। हॉन्गकॉन्ग और बैंकॉक भारतीय यात्रियों के लिए बंद हैं, इसलिए सैन फ्रांसिस्को-मुंबई फ्लाइट के लिए सबसे सस्ता वापसी किराया 2.2 लाख रुपए है। महंगे हवाई किराए की सबसे ज्यादा मार अमेरिका के पश्चिमी तट से भारत आने वाले छात्रों पर पड़ रही है।
एक ट्रैवल एजेंट के मुताबिक, इस साल सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और बैंकॉक के भारतीय यात्रियों के लिए बंद होने के कारण, यूएस वेस्ट कोस्ट के छात्रों के पास यूरोप और मध्य पूर्व के रास्ते यात्रा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
शनिवार को सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली नॉन-स्टॉप फ्लाइट पर मध्य दिसंबर-जनवरी की शुरुआत में वापसी यात्रा के लिए सबसे सस्ता वापसी किराया 2.3 लाख रुपए से शुरू हो रहा था, जो एयर इंडिया द्वारा पेश किया था।
एक सस्ता विकल्प दुबई के माध्यम से यात्रा का था, जिसका हवाई किराया 1.9 लाख रुपए था, लेकिन इसमें 25 घंटे की यात्रा करनी पड़ेगी। सैन फ्रांसिस्को-मुंबई वापसी उड़ानों पर सबसे सस्ता किराया 2.2 लाख रुपए से शुरू हो रहा था, जो एयर इंडिया फ्लाइट का दिल्ली के माध्यम से यात्रा के लिए है।
अन्य किराए भी महंगे हैं। न्यूयॉर्क-मुंबई रूट पर सबसे सस्ता उपलब्ध राउंड एयर फेयर 1.6 लाख रुपए से शुरू हो रहा है और इसमें दुबई ट्रांजिट और दोनों तरफ से 23 घंटे की यात्रा शामिल है।
न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप रिटर्न फ्लाइट का सबसे सस्ता किराया 1.7 लाख रुपए से शुरू हो रहा है। बोस्टन-मुंबई राउंड ट्रिप के लिए, किराया 1.7 लाख रुपए से शुरू है, जबकि दुबई के रास्ते शिकागो-मुंबई सबसे सस्ता विकल्प था जिसमें किराया 1.94 लाख रुपए था।