आरोग्य सेतु ऐप, ट्रैक करें संक्रमित मरीज से आपके संपर्क

Arogya Setu app

नई दिल्ली। भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले अपने आरोग्य सेतु ऐप को एंड्रॉयड और आइओएस यूजर्स के लिए लॉन्च किया था। ये कोरोना ट्रैकिेंग ऐप ब्लूटूथ और लोकेशन की मदद से किसी कोरोना संक्रमित मरीज से आपके संभावित संपर्क को ट्रैक करता है।

अब ये जानकारी सामने आई है कि अपनी लॉन्चिंग के महज 3 दिनों के भीतर ये ऐप भारत में गूगल प्ले और ऐप स्टोर दोनों में ही टॉप फ्री ऐप बन गया है। साथ ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलियन (50 लाख) से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया है।

ये ऐप दरअसल यूजर को ये पता लगाने में मदद करता है कि वो कोरोना संक्रमण के जोखिम में है या नहीं। इसके लिए ये ऐप चेक करता है कि यूजर जाने-अनजाने में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है। खबर लिखे जाने तक इसे गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज के प्रोग्राम डायरेक्टर, अर्नब कुमार ने भी एक ट्वीट में कहा कि ऐप को दरअसल लॉन्चिंग के बाद 8 मिलियन (80 लाख) बार डाउनलोड किया गया है। ऐप स्टोर ऐप के डाउनलोड होने की संख्या के बारे में जानकारी नहीं देता है। हालांकि, आरोग्य सेतु फ्री ऐप सेक्शन में टॉप में होने के साथ-साथ हेल्थ और फिटनेस सेक्शन में भी टॉप में बना हुआ है।

About The Author