Bank Holidays in September: सितम्बर में 16 दिन बंद रहेगा बैंको का कामकाज, देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल बैंकिंग ने आज बहुत सारे काम को आसान बना दिया है. बैंक ग्राहकों के ज्यादातर काम अब घर बैठे ही हो जाते हैं.

Bank Holidays in September 2023 : देश में आम लोगों के जीवन में बैंक एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आज डिजिटल बैंकिंग के दौर में बैंक आना-जाना काफी कम हो गया है। लेकिन आज भी कई कामों के लिए हमें बैंक जाना ही पड़ता है. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, जिसके लिए आपको बैंक जाना है, तो नए महीने यानि सितम्बर में बैंक 16 दिनों तक बंद रहने वाले हैं. मतलब ये है कि हर दूसरे दिन कहीं न कहीं बैंकों की छुट्टी रहेगी.

अगले सप्ताह बदल रहा महीना
अगर आपके पास भी कोई बैंक का काम पेंडिंग है तो उसे टालने के बजाय फटाफट निपटा लें. अगले सप्ताह के दौरान महीना बदल रहा है और इसी महीने के आखिर में रक्षाबंधन त्योहार है. डिजिटल बैंकिंग ने आज बहुत सारे काम को आसान बना दिया है. बैंक ग्राहकों के ज्यादातर काम अब घर बैठे ही हो जाते हैं. फिर भी कुछ जरूरी कामों के लिए बैंक जाना पड़ ही जाता है.

सितंबर में छुट्टियों की लिस्ट:
3 सितंबर 2023: रविवार. पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
6 सितंबर 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद और पटना में बैंक बंद रहेंगे.
7 सितंबर 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
9 सितंबर 2023: दूसरे शनिवार को पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
10 सितंबर 2023: रविवार को भी पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
17 सितंबर 2023: रविवार. पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
18 सितंबर 2023: विनायक चतुर्थी के मौके पर बेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
19 सितंबर 2023: गणेश चतुर्थी के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
20 सितंबर 2023: गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे.
22 सितंबर 2023: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण कोच्चि, पणजी और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
23 सितंबर 2023: चौथे शनिवार को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
24 सितंबर 2023: रविवार. पूरे देश में छुट्टी रहेगी.
25 सितंबर 2023: श्रीमंत शंकरदेव की जयंती पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
27 सितंबर 2023: मिलाद-ए-शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
28 सितंबर 2023: ईद-ए-मिलाद के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नई दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे.
29 सितंबर 2023: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.