एलन मस्क को तगड़ा झटका, 20.3 अरब डॉलर की संपत्ति हुई कम
Elon Musk
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों में से एक और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क की संपत्ति 20.3 अरब डॉलर कम हुई और साथ ही कंपनी के शेयर भी गिर गए। ऐसा तब हुआ जब मस्क की ही कंपनी टेस्ला इंक ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कंपनी को ईवी की कीमतों में कटौती जारी रखनी पड़ सकती है।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में अरबपतियों की कुल कमाई में अब तक की 7वीं सबसे बड़ी गिरावट आई है। इस बार इंडेक्स की लिस्ट में शामिल अरबपतियों के कुल नेटवर्थ में 234.4 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली। साथ ही साथ दुनिया के दो सबसे अमीर लोगों मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के बीच संपत्ति का अंतर यानी वेल्थ गैप कम हो गया है। मस्क की संपत्ति अभी भी अरनॉल्ट से लगभग 33 अरब डॉलर ज्यादा है।
ब्लूमबर्ग की सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में मस्क एकमात्र अमेरिकी टेक्नोलॉजी अरबपति नहीं थे जिनका दिन ठीक नहीं था। इसमें जेफ बेजोस, लैरी एलिसन और मार्क जुकरबर्ग जैसे कई अरबपतियों का नाम भी शामिल है।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में जेफ बेजोस, के लैरी एलिसन, पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर, मेटा प्लेटफॉर्म्स के मार्क जुकरबर्ग और लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की कुल संपत्ति 20.8 अरब डॉलर कम हो गई, क्योंकि टेक-हैवी नैक्डॉक 100 में 2.3 प्रतिशत की गिरावट आई।
ऑस्टिन स्थित टेस्ला के शेयर न्यूयॉर्क में 9.7 प्रतिशत गिरकर 262.90 डॉलर पर आ गए, जो 20 अप्रैल के बाद सबसे अधिक है, जब कंपनी ने पहले से ही घट रही प्रॉपिटेबिलिटी पर और अधिक प्रभाव पड़ने की चेतावनी दी थी। महीनों की मार्कडाउन ने ऑटोमोटिव ग्रॉस मार्जिन पर असर डाला है, जो दूसरी तिमाही में चार साल के निचले स्तर पर गिर गया है।