बेंगलुरु के रियल एस्टेट सेक्टर में आएगा बूम, जानिए क्या है वजह
real estate sector
मुंबई। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपने कर्मचारियों को 700 मिलियन डॉलर (करीब 5,745 करोड़ रुपये) का कंपनसेशन देना शुरू कर दिया है। अगर भारत के स्टार्टअप ईकोसिस्टम की बात करें तब यह पहला स्टार्टअप है, जो एक बार में इतना बड़ा अमाउंट ईएसओपी पेआऊट के तौर पर दे रहा है। अनुमान है कि 5,745 करोड़ में से करीब आधा पैसा कर्मचारी प्रॉपर्टी खरीदने पर खर्च कर सकते हैं।
बता दें कि कंपनी की तरफ से यह कंपनसेशन फ्लिपकार्ट से फोनपे के डीमर्जर के तहत दिया जा रहा है। ये पहला स्टार्टअप है जो एक बार में इतना बड़ा अमाउंट कंपनसेशन के तौर पर दे रहा है। दिसबंर 2022 में फोनपे अपनी पैरेंट कंपनी फ्लिपकार्ट से अलग हुआ था, जिसके करीब 7 महीनों बाद कंपनी अपने कर्मचारियों को भुगतान कर रही है। इस खबर के बाद बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनियों के चेहरे खिल उठे हैं।
बेंगलुरु में रियल एस्टेट क्षेत्र को निवेश का एक बड़ा हिस्सा मिलने की उम्मीद है। दरअसल, बेंगलुरु के बेलंदूर इलाके में फ्लिपकार्ट का ऑफिस है। इस इलाके में 4 बीएचके और विला की मांग है, जिनकी कीमतें 3.5 से 5 करोड़ रुपये के बीच है। कंपनी के ऐलान के बाद इस इलाके में प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ सकती हैं।
जानकारों की माने, तो फ्लिपकार्ट के कर्मचारी अगले कुछ महीनों में बेंगलुरु में 2,800 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट में निवेश विकल्पों के लिए फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ स्तर के कर्मचारियों ने उनसे संपर्क किया था। कंपनी के बोर्ड ने हर स्टॉक ऑप्शन के लिए योग्य कर्मचारियों को 43.67 डॉलर का भुगतान करने की मंजूरी दे दी है। यह भुगतान कंपनी के मौजूदा और पूर्व सभी कर्मचारियों को किया जा रहा है।