हेराफेरी में CBI के पूर्व अफसर पर केस दर्ज
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने विदेश व्यापार महानिदेशालय के एक पूर्व संयुक्त निदेशक और एक निजी कंपनी के निदेशकों के खिलाफ सरकारी खजाने को करीब 20.26 करोड़ रुपये का चूना लगाने को लेकर मामला दर्ज किया है।
यह हेराफेरी 2014-15 के दौरान टर्मिनल उत्पाद शुल्क के फर्जी दावे के माध्यम से की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि डीजीएफटी के पूर्व संयुक्त निदेशक (अहमदाबाद) ए.के. सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।