Casino Tax: कसीनो चेन डेल्टा कॉर्प पर कम जीएसटी देने का आरोप, 11,139 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस
कंपनी ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कारण बताओ नोटिस दिया है.
Tax Notice to Delta Crop : देश की बड़ी कसीनो चेन डेल्टा कॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंजों में 22 सितंबर को बताया कि उसे 11,139 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है. डॉयरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस, हैदराबाद की ओर से यह नोटिस भेजा मिला है. इस नोटिस में जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ 11,139 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी का आरोप है.
कंपनी ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कारण बताओ नोटिस दिया है. कंपनी का कहना है कि टैक्स की रकम कसीनो में खेले गए सभी खेलों के ग्रॉस बेस्ड वैल्यू पर आधारित है. ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू के बजाय सकल शर्त मूल्य पर जीएसटी की मांग एक उद्योग मुद्दा रही है.
ये नोटिस एकतरफा और कानून के खिलाफ है. कंपनी ने कहा कि वह कानूनी तौर पर इस टैक्स डिमांड को चुनौती देगी. हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने कैसीनो, ऑनलाइन गेमिंग और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी टैक्स को बरकरार रखा है.
टैक्स 1 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होने की संभावना है और कार्यान्वयन की तारीख से छह महीने के बाद टैक्सेशन की समीक्षा के लिए परिषद फिर से बैठक करेगी.