केंद्र ने 29 हजार 352 करोड़ रु की सहायता पहुंचाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राहत पैकेज के तहत अब तक 32 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कुल मिलाकर 29 हजार 352 करोड़ रु की सहायता पहुंचाई जा चुकी है। इनमें गरीबों को 3 माह अतिरिक्त मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर और प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत दो हजार रुपये की पहली किस्त अग्रिम जारी करना भी शामिल हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राहत पैकेज की घोषणा की थी। इस पैकेज की घोषणा कोरोना वायरस माहमारी को फैलने से रोकने को लागू किए गए लॉकडाउन में कमजोर और गरीब तबके को उनकी मूलभूत जरूरतों के मद्देनजर की गई।
5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन वित्त मंत्रालय की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पैकेज के तहत अब तक 1.19 करोड़ राशन कार्डों के कुल 5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया है।