5 माह में 15 रु महंगी हुई CNG और PNG के दाम 2.50 रू बढ़े

CNG

Double blow to Delhiites, now CNG too expensive

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं। जहां घरेलू गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से लोग परेशान हैं तो वहीं सीएनजी और पीएनजी की भी कीमत लगातार बढ़ रही हैं। सिर्फ मई माह में ही सीएनजी और पीएनजी के दो बार दाम बढ़ाए गए हैं। इससे सीएनजी की कीमत पटना में 84 रुपए प्रति किलो पार कर गई है जबकि पीएनजी भी लगभग 62 रुपए प्रति एससीएम होने को है।

पिछले दिनों पटना में सीएनजी की कीमत में 2.50 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बढ़ी है जिसके बाद सीएनजी की कीमत 84.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं पीएनजी की कीमतों में भी 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद पीएनजी की कीमत 62 रुपए हो गई है।

गौरतलब है कि इसी महीने 1 मई को भी सीएनजी और पीएनजी दोनों के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। 1 मई को सीएनजी की कीमत में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी वहीं पीएनजी 5 रुपए बढ़ाया गया था। सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि पर अगर नजर डालें तो पिछले 5 महीनों में सीएनजी की कीमतों में 14.5 रुपए की बढ़ोतरी हो गई जबकि पीएनजी में 14 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया है।

1 फरवरी 2022 को सीएनजी 69.96 रुपए था वहीं 1 अप्रैल को बढ़कर 72.96 रुपये हो गया। 16 अप्रैल को सीएनजी में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई और कीमत 77.6 जा पहुंचा। 1 मई को फिर से कीमत में 5 रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह कीमत 81.96 रुपए जा पहुंचा जबकि 16 मई को ढाई रुपए की बढोतरी सीएनजी में हुई और कीमत 84.4 रुपए प्रति किलो हो गया है।

अगर पीएनजी की बात करें तो 1 फरवरी को इसकी कीमत 37.87 रु थी जो एक अप्रैल को बढ़कर 39.87 रुपये हुई। 15 दिन के बाद 16 अप्रैल को पीएनजी की कीमतों में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई और 44.87 रुपए का भाव पहुंच गया। अगर मई की बात करें तो 1 मई को फिर से 5 रुपए दाम बढ़ाए गए और कीमत 49.87 रुपए आ पहुंचा वहीं 16 मई को 2 रुपए दाम बढ़ने के बाद 51.87 रुपए हो गई है।

About The Author