कोरोना: 12 बैंको ने दिए स्पेशल लोन ऑफर

cash

नई दिल्ली। तालाबंदी का शिकार उद्योग धंधों के लिए बैंकों ने रिलीफ लोन योजनाएं तैयार की हैं। ये खास एमएसएमई सेक्टर को लॉकडाउन से आने वाले समस्याओं से बाहर निकालने के लिए हैं। अब तक 12 बैंकों ने इमरजेंसी लोन के पैकेज तैयार किए हैं। इनमें एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिंडिकेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक व आंध्र बैंक शामिल हैं।

खास बात ये है कि कुछ बैंक नौकरीपेशा और बुजुर्गों को भी कोरोना रिलीफ लोन दे रहे हैं। सबसे पहले स्टेट बैंक ने रिलीफ लोन की पेशकश की। कहा है कि कोविड-19 इमरजेंसी क्रेडिट लाइन (सीईसीएल) नाम से अतिरिक्त नकदी सुविधा की शुरुआत की गई है।

अधिकतम 100 करोड़ रुपये (कारोबार के आकार के आधार पर) का इमरजेंसी लोन लेने का विकल्प दिया है। ऐसे कर्ज पर छह महीने तक कोई किस्त नहीं देनी होगी। इसके अलावा अगले छह महीने से 7.25 फीसदी की रियायती दर से कर्ज चुकाना होगा।

About The Author