कोरोना: घर से काम करने से 30% बढ़ी लैपटॉप की बिक्री

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के चलते लैपटॉप की बिक्री में भारी इजाफा देखने को मिला है। वहीं पेनड्राइव, वाईफाई, हेडफोन और डाटा केबल जैसी जरूरी चीजों की बिक्री मार्च के पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते में 3 गुना तक बढ़ गई है। देश में कंप्यूटर पर काम करने वालों का एक बड़ा वर्ग घर से ही काम कर रहा है।

ऐसे में ना सिर्फ कंपनियों की तरफ से कर्मचारियों को काम करने के लिए जरूरी चीजें खरीदी जा रही हैं, बल्कि लोग खुद भी अपनी जरूरत का सामान खरीद कर रख रहे हैं। इन खरीदारों में बैंक,आईटी,बीपीओ सेक्टर, कॉल सेंटर, इंश्योरेंस और ऑटो समेत तमाम छोटे बड़े कारोबारी शामिल हैं।

इस बारे में स्नैपडील का कहना है कि लैपटॉप और उससे जुड़े दूसरे जरूरी उपकरणों में पिछले हफ्ते 3 गुना से ज्यादा बिक्री देखने को मिली है। वहीं वाई-फाई राउटर, लैपटॉप टेबल जैसी चीजों की मांग में भी भारी इजाफा देखने को मिला है। मार्च महीने में ये पिछले कई साल में बिक्री के तौर पर आया बड़ा उछाल माना जा रहा है।