कोरोना की दवाओं पर GST छूट की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई: वित्तमंत्री सीतारमण

nirmala sitharaman

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कोरोना की दवाओं पर GST छूट की अवधि बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा दो जीवन रक्षक दवाओं – ज़ोल्गेन्स्मा और एक और को जीएसटी में छूट दी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधित दवाओं पर हमने 31 दिसंबर, 2021 तक जीएसटी रियायतें बढ़ा दी हैं। इससे पहले इन दवाओं पर छूट 30 सितंबर, 2021 तक वैध थीं। कैंसर से संबंधित दवाओं पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया है।

दिव्यांगों के लिए रेट्रोफिटमेंट किट पर अब 5% जीएसटी लगेगा। सीतारमण ने कहा कि बायो-डीजल पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सरकार 75% खर्च करती है, ऐसे कार्यक्रमों को जीएसटी से बाहर रखा गया है।

About The Author