भारत ने पिछले साल ऐप डाउनलोडिंग में बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। स्मार्टफोन की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच भारत ने पिछले साल ऐप डाउनलोडिंग में रिकॉर्ड बनाया है। 2019 में भारत में 19 बिलियन ऐप डाउनलोड किए गए हैं और वह दुनिया में दूसरे नंबर पर रहा है। ऐपएनी की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने दुनिया की शीर्ष पांच ऐप इकोनॉमी में पिछले 3 साल में इस बार सबसे तेज वृद्धि दर्ज की है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत ने पिछले 3 साल में ऐप डाउनलोडिंग में 195 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह वृद्धि दर 45 फीसदी है। अमेरिका जैसे परिपक्व बाजारों में समान अवधि में केवल 5 फीसदी वृद्धि दर रही है जबकि चीन में यह 80 फीसदी रही है।

रिपोर्ट में कहा कि 2019 में पूरी दुनिया में 204 बिलियन ऐप डाउनलोड किए गए हैं। वर्ष 2019 में भारत में प्रत्येक मोबाइल यूजर ने मोबाइल पर रोजाना 3.5 घंटा मोबाइल पर खर्च किए हैं। हालांकि यह वैश्विक औसत 3.7 घंटा रोजाना से कम है। हालांकि इस मामले में भारत की वृद्धि दर 30 फीसदी रही है जबकि वैश्विक वृद्धि दर 10 फीसदी रही है।