नीरव मोदी की लग्जरी गाड़ियां होंगी नीलाम

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की जब्त संपत्ति को नीलाम करने के लिए एक ऑनलाइन और एक ऑफलाइन नीलामी का आयोजन करने का फैसला किया गया है। प्रोफेशनल ऑक्शन हाउस सैफरनार्ट इस प्रक्रिया को पूरी करेगा।

बता दे कि ऐसा पहली बार हुआ है जब ईडी ने किसी पेशेवर को जब्त की गई संपत्ति नीलामी का जिम्मा दिया है। ऑफलाइन नीलामी 27 फरवरी को और ऑनलाइन नीलामी 3 व 4 मार्च को होगी। दोनों नीलामियों में देश के बेहतरीन कलाकारों की 15 कृतियां होंगी। साथ ही लग्जरी घड़ियां, हैंडबैग और कारें भी नीलाम की जाएंगी।

जो कलाकृतियां नीलाम की जाएंगी उनमें 1935 में अमृता शेरगिल का बनाया एक मास्टरपीस भी है जिसे पहले कभी नीलाम नहीं किया गया। इसके अलावा मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन की महाभारत सीरीज से एक ऑइल-ऑन-कैनवस भी नीलाम होगा।

इन दोनों की कीमत 12 करोड़ से 18 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है। सैफरनार्ट के सीईओ ने कहा कि हम हर एक चीज की कीमत लगा रहे हैं और दोनों इसकी एक सूची तैयार कर रहे हैं, जिसमें अमृता शेर-गिल, एमएफ हुसैन और वीएस गायतोंडे जैसे कलाकारों की कलाकृतियां शामिल हैं।