महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार XUV-400 जल्द होगी लांच

Mahindra first electric car XUV-400

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल सेक्टर की महिंद्रा एंड महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 जल्द लांच होगी। इस बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग प्रारंभ हो चुकी है। नए मॉडल का नाम महिंद्रा एक्सयूवी 400 हो सकता है। भारत में इस देसी कार की टक्कर एक और देसी कार टाटा नेक्सॉन ईवी से होगी।

इसके अलावा एमजी झेडएसईवी और ह्यूंदै कोना ईवी जैसी कारों से भी यह महिंद्रा की यह कार दो दो हाथ करने वाली है। एक्सयूवी 400 महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। महिंद्रा ईएक्सयूवी300 कॉन्सेप्ट 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। कंपनी इसे साल 2021-22 में लॉन्च करना चाहती थी लेकिन कोविड 19 पेंडैमिक के चलते इसके लॉन्च को पोस्टपोंड कर दिया है। अब यह कार 2023-24 में लॉन्च होगी।

एक्सयूवी 400 कंपनी पहली कार होगी जो महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल एंड मॉड्युलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर आधारित मॉडल्स कुछ सिलेक्टेड इंटरनेशनल मार्केट्स में भी जाएँगे। ईएक्सयूवी300 कॉन्सेप्ट में 2 बैटरी पैक ऑप्शन 380वी और 350वी दिए हैं। इसके लोवर स्पेक मॉडल की टक्कर टाटा नेक्सन ईवी से होगी।

वहीं हाइयर वेरियंट की सीधी टक्कर एमजी जेड एस ईवी से होगी। लॉन्च टाइम के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। एक्सयूवी 400 कंपनी की एक्सयूवी 300 का इलेक्ट्रिक अवतार है। कंपनी ने अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कारों के लिए इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म डिवेलप किया है।

About The Author