आलू की महंगाई ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली। आलू की महंगाई ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोल्ड स्टोरेज आलू से भरे हैं पर कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। मोदी सरकार आलू की घरेलू सप्लाई बढ़ाने और कीमतों को काबू में लाने के लिए भूटान से 30,000 टन आलू का आयात करने जा रही है।
इसके बावजूद देश के अधिकतर शहरों में आलू 50 रुपये किलो बिक रहा है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 31 अक्टूबर को आलू का खुदरा भाव 30 रु से 60 रु किलो है। वहीं अगर प्याज की बात करें तो यह 35 रुपये से 95 रुपये और टमाटर 10 रुपये से 80 रुपये किलो बिका है।