रियलमी ने भारत में 2 नई स्मार्ट टीवी लांच की
नई दिल्ली। रियलमी ने भारत में अपनी दो नई स्मार्ट टीवी रियलमी स्मार्ट टीवी 4के लांच कर दी है। कंपनी ने अपनी इन दो स्मार्ट टीवी को दो साइज 43 और 50 इंच में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 27,999 रुपये है।
खास बात ये है कि रियलमी स्मार्ट टीवी 4के में डॉल्बी विजन इमेजिंग टेक्नोलॉजी के साथ ग्राहकों को 4के सिनेमैटिक अनुभव भी मिलेगा। रियलमी के इन स्मार्ट टेलिविजन को टीयूवी रेनिलेड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिला है। रियलमी स्मार्ट टीवी 4के 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 27,999 रुयये है।
वहीं, इसके 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। रियलमी की नई स्मार्ट टीवी पर एक साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा इसपर एक और साल की स्क्रीन वारंटी दी जा रही है।
43 इंच और 50 इंच के साइज़ में आई रियलमी स्मार्ट टीवी 4के में एलईडी स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोलूशन 3840X2160 पिक्सल है।रियलमी की नई स्मार्ट टेलिविजन में मीडिया टेक का पावरफुल 4के यूएचडी प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी के नए टेलिविजन में 2जीबी की रैम और 16जीबी का स्टोरेज दिया गया है।