पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 13वें दिन बाद मिली राहत

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों में लगातार 12 दिनों की बढ़त के बाद रविवार को 13वें दिन राहत मिली है। आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई उछाल नहीं आया है। ऐसे में शनिवार की ही तरह आज भी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 90.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर है। 

शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 39 पैसे और डीजल की कीमतों में 37 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। साथ ही पेट्रोल की कीमत बढ़कर 90.58 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 80.97 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। फरवरी में ही अब तक 14 बार इंधन के दाम बढ़ चुके हैं।

देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच रही हैं। जिस तरह से इंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है, उससे आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली में कहीं पेट्रोल डीजल की कीमत 100 पार न कर जाए।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी लोगों का बुरा हाल है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 97 रुपये और डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपये और डीजल 84.56 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपये और डीजल 85.98 रुपये प्रति लीटर है।