दिल्ली-तिरुपति मार्ग पर स्पाइसजेट की उड़ान, सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को दिल्ली-तिरुपति मार्ग पर स्पाइसजेट की उड़ान को हरी झंडी दिखाई। मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह फ्लाइट तिरुपति को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि हर साल 3.5 करोड़ श्रद्धालु तिरुपति की यात्रा करते हैं।
एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार एयरलाइन इस मार्ग पर 31 अक्तूबर तक सप्ताह में तीन बार और 31 अक्तूबर से इस मार्ग पर एक सप्ताह में 4 बार उड़ानों का परिचालन करेगी। एयरलाइन की तिरुपति को हैदराबाद और पुणे से जोड़ने वाली सेवा पहले से ही मौजूद है।