पेट्रोल-डीजल दोनों ऑप्शन में आएगी टाटा अल्ट्रोज
नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसके इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे। अल्ट्रॉज टाटा मोटर्स की पहली प्रीमियम हैचबैक है, जो मार्केट में मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों की टक्कर में आएगी। यह कार पांच वेरियंट में उपलब्ध होगी।
अल्ट्रॉज के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में 45एक्स नाम से पेश किया गया था। कार का लुक इसके कॉन्सेप्ट 45एक्स से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। यह टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपॉर्ट करने वाली कार है, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाती है। इसमें हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीक हेडलैम्प्स और राइजिंग विंडो लाइन दी गई है।
पीछे की तरफ विंडस्क्रीन के ठीक नीचे टेलगेट पर ब्लैक एलिमेंट दिया गया है, जिसमें टेललैम्प लगे हुए हैं। यह अल्ट्रॉज के रियर लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाता है। टाटा अल्ट्रॉज की लंबाई 3990 एमएम, चौड़ाई 1755एमएम और ऊंचाई 1523 एमएम है। इस प्रीमियम हैचबैक कार का वीलबेस 2501 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 165 एमएम है।
कार के पेट्रोल वर्जन का वजन 1036 किलोग्राम और डीजल वर्जन का वजन 1150 किलोग्राम है। डीजल वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो इंजन दिया गया है। यह 1497 सीसी का मोटर है, जो 4000 आरपीएम पर 89 बीएचपी की पावर और 1250-3000 आरपीएम पर 200 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।