टेलीकॉम कंपनियां ने राहत के लिए मांगा पैकेज
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते किए लॉकडाउन में टेलीकॉम कंपनियों की हालत खराब है। कंपनियों ने वित्त मंत्री से राहत पैकेज देने की गुहार लगाई है।
टेलीकॉम कंपनियों के मुताबिक कोरोना और लॉक डॉउन के चलते टेलीकॉम कंपनियां बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं ऐसे में सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए।
कंपनियों की राहत पैकेज की मांग करते हुए दलील दी है कि लॉकडाउन से कंपनियों की हालत खस्ता हुई है। देशभर में सप्लाई चेन और कैश फ्लो बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से तुरंत लिक्विडिटी उपलब्ध कराने की मांग की है। टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से जीएसटी इनपुट क्रेडिट वापस करने की मांग की है।