दुनिया की सभी क्रिप्टोकरंसी में तेजी, 50 हजार डॉलर के पार पहुंचा बिटकॉइन

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर आशंकाओं के बादल छंटने से निवेशक एक बार फिर जोखिम वाली एसेट्स की ओर रुख करने लगे हैं। इसका असर आज बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में भी देखने को मिला। दुनिया की सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में तेजी आई है। बिटकॉइन की कीमत एक बार फिर 50,000 डॉलर के पार पहुंच गई है।

क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन दोपहर 12.15 बजे करीब 1.51 फीसदी तेजी के साथ 50,954 डॉलर यानी 40,73,266 रुपए पर ट्रेड कर रही थी। बीते 10 नवंबर को इसकी कीमत 69,000 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट आ गई है।

इस बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की कीमत में 1.75 फीसदी की तेजी आई है। यह 4350.76 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। मजाक के तौर पर शुरू हुई मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन की कीमत में 3.08 फीसदी की तेजी आई है। यह 14.32 रुपए के आसपास ट्रेड कर रही है।