जूम कॉल बना नौकरी छीनने का नया जरिया, 3 मिनट में गई 800 की नौकरी

लंदन। बेरोजगारी के इस दौर में जूम कॉल लोगों की नौकरी छीनने का नया जरिया बन रहा है। इसके जरिए नौकरी से निकालने का एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है। अब ब्रिटेन की एक कंपनी के इसी तरह 800 लोगों को नौकरी से निकालने की खबर सामने आई है। जबकि कुछ ही महीने पहले एक कंपनी 900 लोगों की छंटनी जूम कॉल पर कर चुकी है।

ब्रिटेन की शिपिंग कंपनी पीएंडओ फेरीज के जूम कॉल पर अपने 800 एम्प्लॉइज को टर्मिनेट करने की खबर है। ऐसा करने वाली वह दूसरी कंपनी है। नौकरी लील लेने वाली ये जूम कॉल सामान्य वीडियो कॉल से कम समय की थी। खबर के मुताबिक महज 3 मिनट में ही कंपनी ने इतने सारे लोगों को नौकरी से निकाल दिया।

शिपिंग कंपनी ने 17 मार्च को अपने एम्प्लॉइज को एक ‘बड़ी घोषणा’ का वीडियो मेसेज भेजा। वीडियो मेसेज में कंपनी ने कहा कि अब वह थर्ड पार्टी क्रू प्रोवाइडर की मदद से अपना ऑपरेशन चलाएगी। इसलिए आप सभी लोगों की सर्विस (नौकरी) तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट की जाती है। आज आपकी नौकरी का अंतिम दिन है।

कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पहले से इसकी जानकारी नहीं दी गई। लेकिन कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि एम्प्लॉइज को ईमेल, पोस्ट, कुरियर और टेक्स्ट मेसेज भेजकर सूचना दी गई थी। पीएंडओ फेरीज पिछले दो साल से 20 करोड़ पाउंड (करीब 2000 करोड़ रुपये) के नुकसान में है।

जूम कॉल पर लोगों की नौकरी जाने की यू दूसरी घटना है। इस ट्रेंड की शुरुआत विशाल गर्ग की बेटर better।com ने की थी। कंपनी ने जूम कॉल पर एक झटके में डॉट कॉम अपने 900 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया था। जबकि जूम कॉल लॉकडाउन में घर से काम कर रहे लोगों के बीच कम्युनिकेशन गैप को दूर करने के लिए काफी पॉपुलर हुए थे।