देश में 51 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका, असम ने दी कर्फ्यू में राहत

covid vaccine

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में अब तक लगाई गई कोरोना टीके की खुराकों की संख्या 51 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में भारत को 85 दिन लगे थे। वहीं, 20 करोड़ के निशान पर हम 45 दिन में पहुंचे। 20 से 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन का समय लगा। 30 से 40 करोड़ तक 24 दिन में पहुंचे। छह अगस्त को देश में टीकाकरण ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया। तीन दिन से भी कम समय में एक करोड़ टीके लगे। भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जून को हुई थी। शुरुआती चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया था और 2 फरवरी से अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू हुआ था।

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरू हुआ था, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों और 45 वर्ष से अधिक आयु के उन व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू किया गया जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया था। इसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। असम में कोरोना वायरस संक्रमण की सकारात्मकता दर में गिरावट आने के बाद आंशिक कर्फ्यू की समय सीमा में बदलाव किया है। राज्य सरकार ने सोमवार को कहा कि आंशिक कर्फ्यू अब शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। यह आदेश 10 अगस्त को सुबह पांच बजे से लागू हो जाएगा।