सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का कोरोना से हुआ निधन
नई दिल्ली । सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे की कोरोना से मौत हो गई है। येचुरी ने गुरुवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण उनके बड़े बेटे आशीष येचुरी का गुरुवार सुबह निधन हो गया। येचुरी के बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा था। येचुरी के बड़े बेटे आशीष की उम्र करीब 35 साल थी। उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां दो हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘बेहद दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि कोरोना के कारण मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया। मैं उन सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने हमारी उम्मीद बांधे रखी और जो डॉक्टरों, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, सैनिटेशन वर्कर इस परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहे। सीपीएम के पोलित ब्यूरो ने भी बयान जारी कर के येचुरी के बेटे के निधन पर शोक जताया है। सीपीएम पोलिस ब्यूरो के बयान में लिखा है, ‘बड़े दुख के साथ हमें सीताराम येचुरी और इंद्राणी मज़ूमदार के बेटे आशीष येचुरी के निधन की जानकारी देनी पड़ रही है। कोरोना संबंधी समस्याओं की वजह से उनका निधन हुआ। वह 35 साल के थे। दुख की इस घड़ी में पोलित ब्यूरो की संवेदनाएं उनकी पत्नी स्वाति, बहन अखिला और माता-पिता सीताराम-इंद्राणी के साथ है।