सब्जी और फल मंडी में जमकर उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद भी लोग सावधानी बरतने में कोताही बरत रहे है। मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर गांव गदाना स्थित सब्जी व फल मंडी परिसर में खरीददारी करने आने वाले लोग मास्क जरूरी, दो गज दूरी का नियम भूल रहे है। जगह-जगह लोगों की भीड़ लग रही है। मंडी में प्रवेश करने से पहले तो सैनेटाइजर कराया जाता है लेकिन थर्मल स्क्रिनिंग नहीं हो रही है। मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर गांव गदाना में सब्जी व फल मंडी है। मंडी प्रत्येक दिन सुबह चार बजे से दोपहर ग्यारह बजे तक खोली जाती है और करीब पांच हजार से अधिक लोग रोज सब्जी बेचने या खरीदने के लिए आते हैं। शनिवार व रविवार को लगने वाले कोरोना कर्फ्यू से आश्वयक वस्तु होने के कारण मंडी को मुक्त रखा गया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील का लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सुबह सात बजे के आसपास जब फल व सब्जी मंडी में पहुंचे तो देखा कि जगह-जगह सब्जी की दुकान लगी हुई और खरीददारों की भीड़ लगी हुई थी। सोशल डिस्टेंसिंग को तो भूल जाएये, अधिकांश लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। इतना ही नहीं मंडी परिसर में प्रवेश करने वाले गेट पर ना तो सैनेटाइजर की व्यवस्था थी और ना ही थर्मल स्क्रीनिंग हो रही थी। सब्जी मंडी परिसर में कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मोदीपोन पुलिस चौकी प्रभारी को मंडी में गश्त करने के लिए कहा गया है। यदि कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।