Covid-19 से लड़ना सिखाएगी ई-बुक!

app

नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से बच्चे काफी परेशान हैं। वे न तो खेलने बाहर जा पा रहे हैं, न ही अपने दोस्तों से मिल पा रहे हैं। ऐसे में बच्चों को कोरोना वायरस के खतरों और उससे बचाव करने के तरीकों के बारे में बताना बेहद जरूरी है। कथा नामक एक संस्था इस कठिन वक्त में बच्चों के लिए एक ई-बुक लॉन्च करने जा रही है, जो कहानी के माध्यम से बीमारी से बचाव के बारे में बताएगी।

संस्था ने 1988 से लोगों के बीच कई कठिन परिस्थितियों में जागरूकता फैलाने का काम किया है। अब यह संस्था एक ई-बुक लेकर आई है, जिसका नाम है द मिस्ट्री ऑफ द मिसिंग सोप। यह ई-बुक रचनात्मकता और उद्देश्य का एक मिश्रण है, जो एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठा रही है। यह किताब बच्चों को बच्चों की भाषा में स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करेगी ताकि बच्चे कोरोना की चुनौतियों को समझकर उससे लड़ सकें।

इस किताब में एक दानव तोबाकाची की कहानी दर्शायी गई है, जो प्राणघातक कोरोना को फैलाकर भारत पर कब्जा करना चाहता है। इसमें बच्चों को बताया गया है कि इस दानवरूपी वायरस से कैसे खुद को सुरक्षित रखें। कथा की संस्थापक गीता धर्माराजन ने कहा, इसका उद्देश्य सभी वर्ग के बच्चों तक पहुंच बनाना है। खासकर कम कमाई वाले घरों तक पहुंच बनाने के लिए इसे डिजाइन किया है।

About The Author