पंजाब: निहंग सिखों का पुलिस पर हमला, ASI का हाथ काटा

punjab police

पटियाला। देश एक ओर कोरोना से लड़ रहा है, वहीं पंजाब के पटियाला में निहंग सिखों (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) ने पुलिस पर हमला कर दिया और एक ASI हरजीत सिंह का हाथ पूरी तरह से काट दिया है।

रविवार सुबह करीब 6 बजे सब्जी मंडी के बाहर मेन गेट पर सिखों ने पुलिस पर हमला किया। हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर आ रही है। यह हमला लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर उपजे गुस्से का कारण बताया जा रहा है। बता दें कि पंजाब सरकार ने अपने यहां लॉकडाउन 1 मई तक बढ़ा दिया हैै।

पंजाब के DGP दिनकर गुप्ता का कहना है कि इस हमले में कई अन्य पुलिसकर्मी और मंडी बोर्ड के अधिकारी घायल हुए हैं।

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि उनसे (कफ्र्यू) पास दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

SSP ने कहा कि हमले के बाद निहंग मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिये प्रयास किए जा रहे हैं। यह वारदात तब हुई जब कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राज्य में पाबंदियां लागू हैं। एडीजीपी राकेश चंद्र और कमांडो फोर्स भी मौके पर पहुंची चुकी है।

About The Author