अपने फायदे के लिए कुछ भी करेगी सरकार- दिग्विजय

Digvijay Singh

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश की जनता केंद्र में मौजूद भाजपा सरकार से बेहद नाराज है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आज तक देश की जनता से किए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। फिर चाहे वह कालेधन को वापस लाने का मुद्दा हो या फिर रोजगार दिलाने का या फिर अर्थव्यवस्था में सुधार का या फिर देश में पूंजी निवेश बढ़ाने का।

सभी जगहों पर केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल रही है। वहीं उनपर निशाना साधते हुए भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। उन्होंने ही मुंबई हमले के दौरान कहा था कि यह हमला आरएसएस ने करवाया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश में सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रही है।

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा केवल एक ही एजेंडा है और वह है सांप्रदायिकता का माहौल पैदा करना। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यहां तक कह डाला कि केंद्र में दोबारा सरकार बनाने के मकसद से सरकार देश को पाकिस्तान के साथ युद्ध में झोंक सकती है। दिग्विजय ने कहा कि भाजपा की सरकार ने आज तक न तो देश में मौजूद बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर ही बढ़ाए हैं और न ही देश की गरीब जनता के लिए कुछ किया है।

उनका कहना था कि देश में जबसे भाजपा की सरकार केंद्र में बनी है तब से लेकर अब तक निवेश में भी कोई इजाफा नहीं हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस दौरान अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट दर्ज की है।

About The Author