कपिल के बेहोश होने पर दिलीप ने उड़ाया मजाक

kapil Mishra Aap Minister

नई दिल्ली। पिछले ५ दिन से अनशन पर बैठे आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने रविवार को आम आदमी पार्टी को दिए गए चंदों और उसमें हुए घोटालों से संबंधित कई दस्तावेज मीडिया के सामने पेश किए।

इन आरोपों का जवाब देते आप विधायक और कपिल मिश्रा के अनशन के खिलाफ जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठे संजीव झा ने कहा कि कपिल मिश्रा ने जो भी आरोप लगाए हैं वो दो साल पहले लगाए थे जिनका जवाब हम पहले ही आयकर विभाग को दे चुके हैं।

संजीव ने कहा कि उनके साथ जो नील मिश्रा आए हैं वो भाजपा के एजेंट हैं जिनके इशारे पर वो काम कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि बीजेपी के लोग कपिल मिश्रा को फीड कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर दिलीप पांडे ने ट्वीट कर कहा, ‘मिश्रा की गुंडई वाली भाषा, उसका अहंकार देखकर कांग्रेस के मनीष तिवारी की याद आई किसी को?

अन्ना को बोला गया ‘सिर से पाँव तक’ वाला घमंडी बयान? और पीसी पूरी होने के ठीक बाद बेहोश हुए, लेकिन हाथों का घेरा ललाट के आगे बनाकर, और बेहोशी में भी उनके दोनों हाथ अलग नहीं हुए। वाह रे बेहोशी!

About The Author