सिलेंडर धमाके में पिता-पुत्र की मौत 

fire
नई दिल्ली। दिल्ली में दो बड़े आग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों ही घटनाएं दक्षिणी दिल्ली की हैं। जहां श्री निवासपुरी इलाके झुग्गी में सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आने से पिता वासुदेव और पुत्र अर्जुन की मौत हो गई वहीं, स्क्रैप बाजार में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए।
पहली घटना में दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके की है। यहां एक स्क्रैप बाजार में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तकरीबन ३० दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है।
आग के कारण करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई है। फायर ब्रिगेड़ की दर्जन भर गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक दर्जनों दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थीं। पुलिस ने कहा कि आग लगने की वजह को पता लगाया जा रहा है।
जान गंवाने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, मालवीय नगर में लगी आग का जायजा लेने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया।

About The Author