हाईकोर्ट से नजीब मामले में पुलिस को फटकार

delhi high court

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने जेएनयू छात्र नजीब अहमद का पता लगाने में विफल रहने पर पुलिस को फटकार लगाई।

कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि पुलिस नजीब का पता लगाने के लिए झाड़ियों में नहीं बल्कि झाड़ियों के आसपास लाठी पीट रही है।

जस्टिस विपिन सांघी व दीपा शर्मा की पीठ ने कहा कि पुलिस का रवैया दर्शाता है कि वह इस मामले को सनसनीखेज बनाना चाहती थी।

पीठ ने पुलिस द्वारा सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश किए जाने पर यह टिप्पणी की।

कोर्ट ने कहा कि अब तक के तथ्यों से पता चलता है की नजीब का पता लगाने के लिए उचित तरीके से प्रयास नहीं किए जा रहे है।

About The Author