अब 10-12 में दाखिले के लिए होगा कॉमन टेस्ट
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में १०वीं और १२वीं कक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों को कॉमन टेस्ट देना होगा। शिक्षा निदेशालय १२ जून को जिला स्तर पर इसका आयोजन करेगा।
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की १०वीं और १२वीं कक्षा में दाखिले के लिए नॉन प्लान की घोषणा की है। दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रक्रिया २२ मई से शुरू हो जाएगी। इसके तहत छात्र ८ जून तक आवेदन कर सकते हैं।
कॉमन टेस्ट १०० अंकों का होगा, जिसे हल करने के लिए परीक्षाथिNयों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। दाखिले के लिए छात्रों को सभी विषयों में कम से कम ३३ फीसद अंकलाने होंगे। उन्होंने बताया कि स्कूलों के प्रधानाचार्याे को स्पष्ट कहा है कि वे दाखिले के लिए भरे गए फार्माे की निर्धााfरत योग्यता के पैमाने पर जांच करने के बाद ही उन्हें निदेशालय भेजें।
इसके बाद योग्य छात्रों को ही कॉमन टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र भेजा जाएगा। कॉमन टेस्ट के लिए १२ जून की तारीख निर्धााfरत की गई है। इसके नतीजे १९ जून को घोषित कर दिए जाएंगे। दाखिले के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल से पास छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
दाखिला प्रक्रिया के लिए आधार नंबर को अनिवार्य रखा गया है। आधार के साथ ही छात्रों को अपनी पूर्व कक्षा की मार्कशीट और जाति अथवा श्रेणी प्रमाणपत्र की मूल कॉपी प्रस्तुत करनी होगी।