अब DTC आपको घर से पिक करेगी और छोड़ेगी सीधे दफ्तर
नई दिल्ली। एनजीटी के आदेश पर डीटीसी ने दिल्ली के अलग अलग रूट्स पर डायरेक्ट बस सेवा शुरु की है। ये बस आपको घर के पिक करेगी और सीधे दफ्तर छोड़ेगी।
दरअसल दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटीने डीटीसी को आदेश दिए थे कि वो अलग-अलग रुटों पर ऐसी बसें शुरु करे। आदेश में कहा था कि बसें सीधे यात्री की मंजिल पर जाकर ही रुकें। एनजीटी के आदेश पर ही डीटीसी ने डेस्टिनेशन सर्विस बस सेवा शुरु की है।
ये बसें एक प्वाइंट से शुरु होकर उनके डेस्टिनेशन प्वाइंट तक नॉन-स्टॉप चलेंगी। इनका मकसद पीक आवर्स के दौरान दिल्ली की सड़कों से निजी गाड़ियां कम करना है। जिससे लोग इन बसों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें और अपनी गाड़ियों में चलने से बचें।
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बसों को नॉन-स्टॉप चलाया है। ताकि ऑफिस के लिए भी लोग इसका इस्तेमाल कर सकें और उन्हें आने जाने में देरी न हो।