इन 3 कारणों से हार गए केजरीवाल- संबित पात्रा
नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनावों के मतों की गिनती जारी है लेकिन मिल रहे रूझानों में भाजपा एक बार फिर सत्ता पर काबिज होती दिख रही है, दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को मौका न देने का फैसला किया है। इससे भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है।
इस बीच भाजपा प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने कहा है कि केजरीवाल तीन ए के कारण ये चुनाव हारे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल तीन ए यानी अहंकार, महत्वाकांझा, दूसरों के खिलाफ आरोप मढ़ने और दोषी बताने वाली भाषा के कारण हारे हैं।
पात्रा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को नकार दिया है। उन्होंने इस जीत को पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी रणनीति की विजय बतायी।
एमसीडी चुनाव में हार को देखते हुए सीएम केजरीवाल के घर पर बैठक हुई, जिसमें गोपाल राय और मनीष सिसोदिया शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो परिणाम आए हैं, उसके बाद से जिस तरह से भाजपा को जीत मिली है यह ईवीएम की लहर है मोदी लहर नहीं है।