केजरीवाल की पत्नी सुनीता की पार्टी में नो एंट्री
नई दिल्ली। आप पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता के राजनीति में आने की अटकलोे को खारिज किया है। ‘आप’ नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि यह सवाल ही बिना सिर पैर वाला है।
इस बारे में दूर-दूर तक कोई बात नहीं है। कुछ लोग मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार से बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार आरोप लगा रहे हैं।
केजरीवाल ने कपिल के आरोपों पर अभी तक चुप्पी साध रखी है। लेकिन इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर कपिल से नाराजगी जताई थी और उन्हें विश्वासघाती भी कहा था। जिसके बाद सुनीता केजरीवाल के राजनीती में आने की चर्चाओं को हवा मिली थी।
दिलीप पाडेय ने कहा कि पार्टी का ९५ फीसद चंदा बैंकिंग माध्यम से आता है। इसका पूरा ब्योरा रिकॉर्ड में है। वहीं, १८ फरवरी २०१५ को केंद्र सरकार भी लिखित में कोर्ट में कह चुकी है कि ‘आप’ चंदे में गड़बड़ी नहीं कर रही है, लेकिन अब पार्टी पर फिर से सवाल उठाए जा रहे हैं।
दिलीप पांडेय ने कहा कि कपिल मिश्रा अब बच कर भाग रहे हैं। वह क्यों नहीं बता रहे कि उन्होंने ५ मई को किस समय देखा कि सत्येंद्र जैन मुख्यमंत्री को २ करोड़ रु दे रहे थे।
कपिल सच बोल रहे हैं तो उन्हें समय बताना चाहिए। इसी मांग को लेकर पार्टी के विधायक संजीव झा अनशन पर बैठे हैं, लेकिन कपिल जवाब देने से भाग रहे हैं।