केजरीवाल ने नए Aap पार्षदों को दी नसीहत

1

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नए पार्षदों से पहली मुलाकात में पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नसीहत दी है। केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों से पैसे लेकर अगर आप को धोखा दिया तो पैसा फबेगा नहीं। भगवान पीड़ा देकर सारे पैसे खर्च करवा देगा।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व पार्टी के पूर्व दिल्ली प्रदेश संयोजक दिलीप पांडेय के साथ केजरीवाल अपने आवास पर पार्षदों के साथ बैठक कर रहे थे। इस मौके पर केजरीवाल ने पार्षदों को पार्टी नहीं छोड़ने की शपथ भी दिलाई। केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम पर दलबदल कानून लागू नहीं होता।

ऐसे में दूसरी पार्टियां पैसा देकर तोड़ने की कोशिशें करेंगी। लेकिन आप एक पवित्र आंदोलन से निकली पार्टी है। अगर किसी ने धोखा दिया तो समझना कि लोगों की उम्मीद और भगवान को भी धोखा दे रहे हो। इससे सुखी नहीं रह पाओगे। पैसे फबेंगे नहीं। भगवान सारे पैसे वापस ले लेगा।

इस दौरान पीड़ा भी होगी। अगर कोई प्रलोभन देता है तो उसका स्टिंग कर लेना। बाद में उसे सार्वजनिक किया जाएगा।  केजरीवाल ने पार्षदों से कहा कि सबसे पहले कार्यकर्ताओं के काम करना।

पार्टी के किसी कार्यकर्ता को नाराज नहीं करना। वहीं, पार्षदों को विधायकों से बनाकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि निगम में बहुत भ्रष्टाचार है। खुद ईमानदार रहने के साथ आसपास हो रहे भ्रष्टाचार पर भी नजर रखना।

आखिर में सभी पार्षदों को शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने भगवान को हाजिर-नाजिर मानकर शपथ लेता हूं कि कभी भी अपनी पवित्र पार्टी, आंदोलन को धोखा नहीं दूंगा।

1 thought on “केजरीवाल ने नए Aap पार्षदों को दी नसीहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *