गुरु गुड़ रह गया, चेला शक्कर बन गया- योगेंद्र
नई दिल्ली। कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ नेताओं पर पर हुए खुलासे के बाद स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने चुटकी ली है।
योगेंद्र ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कपिल मिश्रा गुरु-शिष्य परंपरा की मिसाल हैं, लेकिन कपिल के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि गुरु गुड़ रह गया, चेला शक्कर बन गया है।
योगेंद्र ने एक और ट्वीट में कपिल के आरोपों पर केजरीवाल से जवाब मांगा। साथ ही उन्होंने काला धन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘कपिल के आरोप पुराने लेकिन गंभीर हैं।
जवाब मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के काले धन पर चुप्पी क्यों? एकतरफा अभियान? योगेंद्र यादव २०१५ तक ‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निष्कासित कर दिया गया था।
इसके बाद प्रशांत भूषण के साथ मिलकर उन्होंने स्वराज अभियान की स्थापना की। गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल ने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से २ करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था।