घर-घर जाकर कर रही प्रचार पार्टियां
नई दिल्ली। दिल्ली निगम चुनाव (एमसीडी) में प्रचार का दौर घर-घर पहुंच चुका है। इसके लिए सभी बड़े दलों ने खास टीम तैयार की है। अपने-अपने क्षेत्र के वोटरों के फोन नंबर पता कर उन पर संदेश भेजे जा रहे हैं। ट्विटर व फेसबुक से न सिर्फ विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा, बल्कि अपनी बात भी मजबूती से रखी जा रही है। पार्टियों की साइबर रणनीति पर एक रिपोर्ट।
AAP पार्टी के दुनियाभर में मौजूद आईटी एक्सपर्ट पार्टी की ओर से साइबर वॉर में सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं। हाउस टैक्स का वादा हो या किराएदारों के बिजली बिल कम करने का, इन्हें ट्विटर पर ट्रेंड कराया जा रहा है। आप पार्टी की आईटी टीम के प्रमुख अंकित लाल के अनुसार, दुनिया के विभिन्न देशों में बैठे लोग निगम चुनाव में आप पार्टी के मुद्दों को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
दिल्ली में बैठी चार लोगों की टीम सिर्फ इन लोगों में आपस में सामंजस्य बनाने में मदद करती है। आम आदमी पार्टी के पास साइबर सेल में अन्य पार्टियों की तरह पेशेवर तरीके से काम करने वाले लोग नहीं हैं।
दुनिया भर में मौजूद पार्टी के वॉलंटियर्स जो आईटी एक्सपर्ट भी हैं, पार्टी के लिए खाली समय में मुफ्त काम करते हैं। वॉलंटियर मैनेजमेंट सिस्टम (वीएमएस) इस चुनाव में पार्टी का बड़ा हथियार होगा। इस सिस्टम को जीरो ग्राउंड से जोड़ा गया है। इसमें तीन वॉलंटियर वार्ड से वहां की योजनाओं, कार्यो एवं अन्य पार्टियों की गतिविधियों की पड़ताल करेंगे।