जनता की आंखों में PM के सपनों की दिल्ली का संकल्प देखा: हर्षवर्धन

Dr harshvardan BJP Vote

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज प्रातः अपने पारिवारिक निवास क्षेत्र कृष्णा नगर में मतदान किया एवं वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और उसके पश्चात चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के सदर बाजार, मॉडल टाउन, आदर्श नगर, वजीरपुर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती एवं त्रिनगर विधान सभा क्षेत्रों से जुड़े निगम वार्डों में बूथ कार्यकर्ताओं स्थानीय पदाधिकारियों से सम्पर्क किया।

डॉ.हर्ष वर्धन ने कहा कि जिस तरह २०१४ के लोकसभा चुनाव में हमनें जनता की आंखों में कांग्रेस के विरूद्ध एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में लहर देखी थी उसी तरह आज दिल्ली में हमनें फिर से लोगों की आंखों में केजरीवाल सरकार के विरूद्ध लहर के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों की दिल्ली के निर्माण का संकल्प देखा।

प्रदेश सहप्रभारी तरूण चुघ ने आज पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर, राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर, मायापुरी, रघुवीर नगर, रमेश नगर, मोती नगर, हरि नगर जैसे पंजाबी बाहुल्य क्षेत्रों में सघनता से कार्य किया और भाजपा के पारम्परिक पंजाबी मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने के लिए कार्य किया।

About The Author