जामिया में प्रवेश परीक्षा का पेपर facebook पर लीक

0

?????

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बीए ऑनर्स तुर्की की प्रवेश परीक्षा का पेपर १ घंटे पहले लीक हो गया है। यह पेपर परीक्षा से एक घंटे पहले फेसबुक पर उत्तर सहित अपलोड कर दिया गया। दरअसल, 9 मई को दोपहर दो बजे से जामिया में तुर्की भाषा की डिग्री के पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी।

इससे एक घंटे पहले १:१० बजे यह पेपर उत्तर सहित वर्ड डॉक्यूमेंट के साथ अपलोड कर दिया गया। इसे निशा अली नाम की एक फेसबुक प्रोफाइल से जामिया मिल्लिया इस्लामिया नाम के एक फेसबुक ग्रुप पर साझा किया।

इस ग्रुप में लगभग ३५ हजार लोग जुड़े हैं। निशा की इस पोस्ट को फेसबुक पर ४ लोगों ने लाइक भी किया है। बीए ऑनर्स तुर्की में दाखिले के लिए हुई इस प्रवेश परीक्षा में ३ सेट में प्रश्नपत्र तैयार किया गया था।

इनमें से सेट ए के पेपर को फेसबुक पर लीक किया। हालांकि अन्य दो सेट के पेपर में पूछे गए सभी सवाल इस पेपर में मौजूद हैं।

जामिया में प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक होने का यह पहला मामला नहीं है। गत वर्ष भी जामिया में बीडीएस की प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक हो गया था।

इससे पहले जामिया में इंजीनयिरंग का भी पेपर लीक हुए हैं। जामिया के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर फैजी ने इस पर आश्चर्य जताया और कहा कि वे इस पूरे मामले की साइबर क्राइम से जांच कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *