दिल्ली में पानी संकट जल्द होगा खत्म
नई दिल्ली। दिल्ली में पानी का संकट जल्द खत्म हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रात १०.१५ बजे ट्वीट कर कहा कि हरियाणा के मुख्य सचिव ने दिल्ली सरकार को आश्वासन दिया है कि बुधवार दोपहर बाद से यमुना में पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार की ओर से ८० एमजीडी (मिलियन गैलन/डे) पानी रोकने को विशुद्ध राजनीतिक मसला करार दिया है।
जल मंत्री का चार्ज संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले में उपराज्यपाल अनिल बैजल से पीएमओ से हस्तक्षेप के लिए आगे बात करने का अनुरोध किया है।
दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री ने जलबोर्ड से दिल्ली उच्च न्यायालय में हरियाणा के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में साफ किया कि हरियाणा जो पानी की कटौती कर रहा है, उससे मुश्किल नई दिल्ली के बाहर ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में होगी।