पूर्व शीर्ष aap नेता के विरुद्ध मानहानि का मामला दायर करे- नेता प्रतिपक्ष

vijender gupta BJP

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने बयान दिया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा प्रत्येक दिन पर नए नए सबूतों सहित उन पर बइमानी का आरोप लगाने का जवाब दे न कि मौनी बाबा बन कर बैठ जाए।

आम आदमी पार्टी में हवाले के माध्यम से किया गया धन का घोटाला १० सालो का सबसे बड़ा घोटाला है क्यों कि यह ऐसे विशेषज्ञ व्यक्तियों द्वारा किया गया है जिन्हे की ऐसा करने का बरसो का अनुभव है।

विजेन्द्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के शीष्र्र नेतृत्व द्वारा किये घोटालों के बारे में, अपने नेताओ का बचाव करने वालो को सलाह दी है की वह कपिल मिश्रा द्वारा आम आदमी पार्टी में भ््राष्टाचार की पोल खोलने के बाद अपने गुरु अन्ना हजारे द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र को मोटे मोटे अक्षरों में छपवाकर बटवा दें तो ठीक रहेगा।

About The Author